Posts

Showing posts from March, 2022

ख़ुशी क्या है

Image
ख़ुशी क्या है😊  ख़ुशी एक ऐसा शब्द है जिससे सुनते ही मन में एक अपराह्न बेला का अभिवादन आना सुरु हो जाता है और जब तक में मन में ख़ुशी का आगमन  नहीं होता है तब तक किसी बे अच्छे काम में मन नहीं लगता है मन में अलग से विचार धारये आने लगती है तो इसलिए मन को जितना हो सके खुश रखें और मन में अच्छे विचार हमेसा बना कर रखे | जिंदगी में खुश रहना ही अछि जिंदगी जीने के बराबर है इसलिए आपने मन को शांत रखे और अच्छे विचारो को आगमन दे